बाजार का हाल

आज दिनांक 20.10.2021 को शेयर बाज़ार का निफ्टी सूचकांक 152 अंकों के गिरावट के साथ 18266.6 के स्तर पर बंद हुआ. यह गिरावट कल के उच्चतम स्तर से लगभग 1.81 प्रतिशत के बराबर है. सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, रियलटी, फार्मा, केमिकल, FMCG आदि सेक्टर्स में देखी गयी, जबकि सरकारी क्षेत्र के बैंक आज की गिरावट में भी मजबूती से खरे रहे. पिछले दो दिनों से जिस प्रकार बाज़ार में मुनाफा वसूली दिखी है, उसे  देखते हुए यह सवाल उठता है कि आगे बाज़ार का रुख कैसा रहेगा और निवेशकों एवं ट्रेडर्स को क्या रणनीति बनानी चाहिए.

जैसा की हम सबको पता है कि बाज़ार पिछले काफी दिनों से लगातार नयी ऊंचाई को प्राप्त कर रहा है. मार्किट का P/E ratio भी लगातार 27-28 के पास बना हुआ है. इन सब संकेतों से यह तो पता चलता है की बाजार काफी ऊपर है और यह भारी हो चुका है. लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि इसमें कोई बहुत बड़ी गिरावट आने वाली है. जबकि सच्चाई यह है कि बाजार का कल या आने वाले छोटे समय में क्या रुख रहेगा इसका पूर्वानुमान आज तक न कोई लगा पाया है और न ही कोई लगा सकता है. लेकिन इतना तो पक्का है लम्बी अवधि में बाजार को काफी ऊपर जाना है.

अभी जबकि बाजार में मुनाफा वसूली का दौर चल रहा है, छोटी अवधि के traders को यही सलाह है कि वो अपने ट्रेड के वॉल्यूम को कम रखें और leverage का कम से कम इस्तेमाल करें. लम्बी अवधि के वैसे निवेशक जो अपना पोर्टफोलियो लम्बे समय के लिए बनाते हैं, उनके लिए अपने पोर्टफोलियो में अच्छे stocks को शामिल करने का या stocks को accumulate करने का बहुत अच्छा मौका है. अभी बाजार में कई अच्छी क्वालिटी के stocks हैं जो सस्ते हुए हैं तथा जिनके और सस्ते होने की संभावना है. जैसे HDFC Bank, ICICI Bank, ITC, Aurobindo Pharma, Tata Motors, Hindustan Uniliver, Infosys, Wipro आदि. लेकिन एक बात का ध्यान देना है कि, सभी stocks में थोड़ी थोड़ी मात्रा में SIP की तरह invest करना है न कि एक ही बार में सारा पैसा लगा देना है क्योंकि अभी बाजार और भी नीचे जा सकता है.

Disclaimer- लेख मे वर्णित stocks के नाम केवल जानकारी के लिए है। कोई भी share की ख़रीदारी उसमें निहित जोखिम का आकलन करने के बाद ही किया जाए।

बाजार का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top